फुटपाथ पर सो रहे रहे 8 मजदूरों को कार ने कुचला, दो की मौत, 5 की हालत गंभीर

8 workers sleeping on the pavement were crushed by a car, two died, 5 are in critical condition

नागपुर में हिट -एंड-रन की एक घटना सामने आई है. इस घटना के बाद शहर में खलबली मच गई है. इस एक्सीडेंट में दो मजदूरों की मौत हो गई तो वही 5 लोग गंभीर होने की जानकारी सामने आई है. घटना वाठोडा पुलिस स्टेशन की हद में सामने आई है.बताया जा रहा है की घटना कल रात की है.

शराब के नशे में लापरवाही से कार चलाते हुए कारचालक ने फुटपाथ पर सोयें हुए 8 मजदूरों को कुचल दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये भी जानकारी सामने आई है की कारचालक नाबालिग है और इस दौरान वो नशे में भी था. पुलिस ने जांच शुरू की है. 

घटना के मुताबिक़ सड़क पर खिलौने बेचकर अपना जीवन यापन करनेवाले महिला और छोटे बच्चे फुटपाथ पर सोयें हुए थे. दिनभर की मेहनत के बाद ये लोग काफी गहरी नींद में सोयें हुए थे. इसी दौरान रात करीब 12.15 के दौरान एक तेज रफ़्तार कारचालक ने सो रहे इन मजदूरों पर कार चढ़ा दी और ये गरीब लोग मारे गए.

इस कारचालक आरोपी का नाम भूषण लांजेवार है. इसका तेज रफ़्तार कार से नियंत्रण छुट गया और इसने तीन महिला , चार बच्चे और एक पुरुष को कुचल दिया. इनको कुचलने के बाद गाडी फुटपाथ पर जाकर टकरा गई. इस दौरान सभी जगहों पर खून ही खून दिखाई दे रहा था.

इस घटना की जानकारी मिलते ही वाठोडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपी की खोजबीन शुरू की और शराब के नशे में कारचालक को गिरफ्तार किया.पुलिस की जानकारी के अनुसार पांच लोगों की हालत गंभीर है. उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष दिखाई दे रहा है.