जुआ खेल रहे 8 जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों से ₹11,800 जप्त

8 gamblers arrested while gambling, ₹11,800 seized from them

आरोपियों पर थाना जूटमिल में जुआ एक्ट के साथ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।

रायगढ़, 10 जुलाई। कल दिनांक 09/07/2024 को नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के नेतृत्व में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज एवं थाना कोतवाली, जूटमिल, कोतरारोड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर गढ़उमरिया पुराना सीमेंट फैक्ट्री के पास जुआ की सूचना पर घेराबंदी कर रेड किया गया । जहां पुलिस ने 08 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा गया जिनके फड और पास से कुल ₹11,800 तथा 52 पत्ती ताश की गड्डी, एक प्लास्टिक बोरी (बिछाना) की जप्ती की गई है । थाना जूटमिल में जुआरियों के विरुद्ध जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत कार्यवाही किया गया है। साथ ही आरोपियों के कृत्य पर पृथक से धारा 170 BNSS के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है ।

गिरफ्तार जुआरियों के नाम –
(1) हिमांशु साव पिता सुरेन्द्र साव उम्र 24 साल साकिन मल्दा थाना पुसौर रायगढ़
(2) दीपक कुमार सोनी पिता कमल किशोर सोनी उम्र 36 वर्ष सा. धांगरडीपा थाना कोतवाली रायगढ़
(3) कमल प्रसाद पिता सहमतराम सिदार उम्र 25 वर्ष सा. किरोडीमल नगर थाना कोतरारोड रायगढ़
(4) कृष्णा मिश्रा पिता सुखदेव मिश्रा उम्र 29 वर्ष सा. विजयपुर थाना चक्रधरनगर रायगढ़
(5) अनिल कुमार सोनी पिता स्व. रघुनाथ सोनी उम्र 48 वर्ष सा. बैकुण्डपुर कोतवाली रायगढ़
(6) मोह. अंसारी पिता मोह. मुखतार उम्र 51 वर्ष साकिन दुर्गापारा रायगढ़
(7) अनिल देवांगन पिता तीजराम देवांगन उम्र 38 वर्ष सा. चकघरनगर रायगढ़
(8) मोह. शहजादा पिता मोह. खादीर उम्र 34 वर्ष सा. राजातालाब कोतवाली रायगढ़