दर्री प्रेस क्लब में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

78th Independence Day was celebrated with great pomp at Darri Press Club

कोरबा 16 अगस्त 2024/दर्री प्रेस क्लब में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह अत्यंत हर्षाेल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की जय के जयकारों से हुई, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने देशभक्ति के उमंग में हिस्सा लिया।इस अवसर पर दर्री प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया,समस्त पत्रकारों ने एकजुट होकर राष्ट्रगान गाया। अपने संबोधन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में समस्त देशवासियों को बधाई दिया सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और देश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में दर्री प्रेस क्लब के द्वारा चित्र बनाओ प्रतियोगिता कराई गई बच्चों ने चित्र बनाकर प्रदर्शित किया।सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति को पुरस्कृत किया गया तत्पश्चात मिष्ठान का वितरण किया गया।

इस अवसर पर दर्री प्रेस क्लब के संरक्षण सुधीर जैन उपाध्यक्ष भागवत दीवान, उपाध्यक्ष श्रीधर नायडू ,सचिव संतोष गुप्ता ,सह सचिव अशोक कुमार अग्रवाल, सहसचिव बी.एन. यादव, कार्यकारिणी सदस्य मणिपाल निंजा, राजेश यादव विकास तिवारी एवं प्रेम नगर बस्ती वासी बच्चे ,जनता यूनियन के सदस्य गण उपस्थित रहे/