70 सदस्यों की कलरीपयतु टीम 16वीं राष्ट्रीय कलरीपयतु चैंपियनशिप हेतु केरल रवाना

70-member Kalaripayattu team leaves for Kerala for 16th National Kalaripayattu Championship


कोरबा/68 खिलाड़ी खेलो इंडिया यूथ गेम्स एवं 38 वीं राष्ट्रीय खेल में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विभिन्न खेल इवेंट में भाग लेंगे।

कोरबा जिला से 24 खिलाड़ी छत्तीसगढ़ टीम में शामिल।

16वीं राष्ट्रीय कलरीपयतु चैंपियनशिप का आयोजन 9 से 11 अगस्त तक लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय कॉलेज ऑफ शारिरिक शिक्षा, त्रिवेंद्रम, केरल में आयोजित होगा । जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से 68 खिलाड़ी एवं 2 अधिकारी कुल 70 सदस्यों की टीम सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विभिन्न खेल इवेंट में प्रतियोगिता में भाग लेंगे और पदको पर अपनी दावेदारी पेश करेगें।

कलरीपयतु खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है तथा इस खेल को राष्ट्रीय खेल, खेलो इंडिया यूथ गेम्स एवं स्कूल गेम्स में शामिल किया है। भारत की प्राचीनतम मार्शल आर्ट जिसे सभी मार्शल आर्ट की जननी भी कहा जाता है को भारत सरकार द्वारा इंडिगीनियस खेल के रूप में खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत मान्यता प्रदान की गई है।

छत्तीसगढ़ कलरीपयतु एसोसिएशन के महासचिव कमलेश देवांगन ने बताया कि आगामी खेलो इंडिया यूथ गेम्स एवं 38 वीं राष्ट्रीय खेल हेतु खिलाड़ियों का चयन इसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के माध्यम से वरीयता अनुसार सर्वश्रेष्ठ 8 खिलाड़ी प्रत्येक इवेंट में चयनित होंगे। छत्तीसगढ़ टीम ने 37वीं राष्ट्रीय खेल, गोवा में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण 1 रजत सहित कुल 10 पदक एवं खेली इंडिया यूथ गेम्स, तमिलनाडु में 1 रजत पदक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य का मान बढ़ाया है।