गांजा तस्करी करने वाले चार अंतर्राज्यीय तस्कर से 7 किग्रा गांजा (कीमती 1,21000 रू) जब्त

बिलासपुर, 11 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.), के द्वारा बिलासपुर जिले में मादक पदार्थ के व्यपार एवं नशे अंकुश लगाने हेतु आपरेशन प्रहार के तहत अवैध शराब, गांजा एवं अन्य मादक द्रव्य में संलिप्त अपराधियों पर सख्त कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया था I

इसी तारतम्य में दिनांक 10.04.24 की शाम को मुखबीर से सूचना मिलने पर 12 खोली हनुमान मंदिर के पास चार बाहरी व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर बिक्रय करने हेतु टेन से बाहर जाने हेतु रेल्वे स्टेशन के तरफ जा रहे हैं सूचना पर तारबाहर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा उक्त चारों आरोपियों के कब्जे से थैले में रखा कुल वजन 06.970 किलोग्राम गांजा कीमती 1,21000 रू. का जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20-बी के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपियों को दिनांक 10.04.2024 को 19.20 बजे गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक / अनिल अग्रवाल, उनि / श्रवण टण्डन, प्रफुल लाल, राहुल राजपूत, विरेन्द्र निषाद, प्रदीप जायसवाल एवं चंदन कुमार की विशेष भूमिका रही है ।

नाम आरोपी –

01- किशन कछवाहा पिता संजय कछवाहा उम्र 24 वर्ष साकिन राठी कालोनी लटकारी के पड़ाव महात्मा गाधी वार्ड थाना लाड़गंज जिला जबलपुर म०प्र०

02- – हर्षित अग्रवाल पिता योगेश अग्रवाल उम्र 21 वर्ष साकिन जगदीश मंदिर गडा फाटक थाना लाडगंज जिला जबलपुर म०प्र०

03 – शिवम केशरवानी पिता कमलेश केशरवानी उम्र 28 वर्ष साकिन शंकर श्री भंडार गडा फाटक रानी ताल लिंक रोड थाना लाड़गंज जिला जबलपुर म०प्र०

04 – साहिल पटेल पिता प्रेम पटेल उम्र 19 वर्ष साकिन सब्जी मंडी आटा चक्की लटकारी के पड़ाव थाना लाड़गंज जिला जबलपुर म०प्र०