जंगली सुअर को मारने पर 7 शिकारियों को भेजा गया जेल

7 hunters sent to jail for killing wild boar

 धमतरी 17 फरवरी 2024।  वन्यप्राणी सुअर का शिकार करने वाले सात आरोपियों को वन विभाग की टीम ने अरेस्ट कर कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार पंद्रह फ़रवरी केरेगांव रेंज के ग्राम उरपुटी इलाके में वन्यप्राणी जंगली सुअर शिकार करने की सूचना वन विभाग को मिली थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मौके के लिए रवाना होकर जांच,पड़ताल पता तलाश शुरु किए,

वहीं गुरुवार को रात हो जाने के चलते खोजबीन को रोक दिया गया,इधर शुक्रवार वन विभाग की टीम सुबह ग्राम उरपुटी पहुँचकर फिर से पूछताछ शुरु की, उसी दौरान आरोपियों ने वन्यप्राणी सूअर का शिकार कर पकाकर खाना स्वीकार किए, इधर ने सभी आरोपी तुलसीराम पिता भानसिंग उम्र 59 वर्ष श्यामलाल पिता तुलसीराम उम्र 41 वर्ष,मैयतु पिता झंगलु 54 वर्ष,दुखुराम पिता भावसिंग 42 वर्ष, रोशन पिता धरमसिंग 26 वर्ष, मुकेश पिता पिलारु 26 वर्ष और नरसू पिता पिलारु 28 वर्ष सभी आरोपी निवासी उरपुटी के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज कर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।