पटना में गंगा में नहाने गए 6 युवक डूबे, 2 की मौत; 4 अब भी लापता

6 youths who went to take bath in Ganga in Patna drowned, 2 died; 4 still missing

बिहार/पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर नहाने के दौरान 6 युवक डूब गए। दो की मौत हो गई है। बाकी 4 युवक लापता है, जिसकी खोजबीन की जा रही है। घटना बुधवार की है। मृतक की पहचान अभिषेक (25) और रजनीश (21) के रूप में की गई है। दोनों कृष्णा निवास यादव लेन लॉज के रहने वाले वाले थे।

घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की दो टीम और गांधी मैदान थाने की पुलिस पहुंची है। लापता युवकों की तलाश की जा रही है।