डीजे उपकरण चोरी मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, 6 लाख 10 हजार का माल बरामद…

6 accused arrested in DJ equipment theft case, goods worth 6 lakh 10 thousand recovered…

शाजापुर,31अगस्त। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के अकोदिया थाना पुलिस ने डीजे उपकरण चोरी के एक बड़े मामले में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी किए गए सभी उपकरणों सहित वारदात में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया है। बरामद सामान की कुल कीमत 6 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है।

चोरी की घटना का खुलासा

30-31 जुलाई की रात को खेड़ीनगर के मोहम्मद खेड़ा में अंकित मेवाड़ा की डीजे दुकान में चोरी की घटना हुई थी। चोरों ने लोहे की टामी से दुकान का शटर उचकाकर 6 डीजे मोसपेड एम्पलीफायर मशीन, एक मिक्सर मशीन और एक डीबीएक्स मशीन चुरा ली थी। इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों में दहशत पैदा कर दी थी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन में अकोदिया थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने एक विशेष जांच टीम गठित की। टीम ने मुखबिरों की सूचना और साइबर तकनीक की मदद से अभिषेक, विजय सिंह, संतोष, विनोद मेकचंद, दिलीप और विनोद सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी दिलीप खेलवाल ने 21 जुलाई को शुजालपुर सिटी में निकली महाकाल सवारी के दौरान अंकित के डीजे प्रदर्शन को देखकर चोरी की योजना बनाई थी। करीब 10 दिन तक दुकान की रेकी करने के बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।