55 साल के बुजुर्ग ने देवता को दी अपनी बलि, धारदार कैंची से काटा खुद का गला, मौके पर ही मौत

55 year old man sacrificed himself to the deity, cut his own throat with sharp scissors, died on the spot

धरसींवा, 05 अक्टूबर 2024। छत्तीसगढ़ के धरसींवा के निनवा गांव में एक श्रद्धालु ने देवता के सामने अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना आज सुबह लगभग 11:00 बजे की है।

मिली जानकारी अनुसार- 55 वर्षीय भुनेश्वर यादव ने अपने घर के अंदर स्थित देवस्थान के सामने कैंची से अपनी गर्दन काटी। घटना के बाद देवस्थान वाला कमरा खून से लथपथ हो गया।पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

समिति के अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश मिश्र ने कहा, “कोई भी देवी देवता प्राण की बलि नहीं मांगता है। यह अंधविश्वास है और इससे लोगों का ही नुकसान है। लोगों को इससे बचना चाहिए।”

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

इलाके में सनसनी

इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों में दहशत है और वे इस घटना को लेकर चर्चा कर रहे हैं।