रायपुर 18 अक्टूबर 2024। छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को अभी 50 प्रतिशत ही महंगाई भत्ता मिल रहा है। लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों को जल्द ही डीए बढ़कर 53 प्रतिशत मिलने वाला है। इस बाबत बिजली विभाग की तरफ से प्रस्ताव भेजा गया है। 1 जुलाई 2024 से ये वृद्धि प्रस्तावित है। इसका मतलब ये हुआ कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को अब 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता एरियर्स के साथ जल्द ही मिलने लगेगा।
वहीं मकान किराया भत्ता में 2 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव है। इस बाबत होने वाले व्यय की जानकारी मांगी गयी है।
छत्तीसगढ़ के DA में एकरुपता नहीं
दरअसल छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ता का अलग-अलग स्तर दिखता है। एक तरफ जहां राज्यकर्मियों को अलग महंगाई भत्ता मिलता है, तो वहीं बिजली कर्मियों का अलग, केंद्रीय कर्मचारियों का अलग और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों का अलग महंगाई भत्ता दर होता है। इसी बात से कर्मचारियों में आक्रोश भी है। कर्मचारियों का कहना है कि एक राज्य में महंगाई भत्ता में भी एकरुपता होनी चाहिये। लेकिन पिछले करीब 5 साल से ऐसा अंतर हुआ है कि एक ही राज्य तो छोड़िये एक ही विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों के महंगाई भत्ता की दर अलग-अलग हो जाती है। यही नहीं राज्यकर्मियों को एरियर्स नहीं दिया जाता है तो वहीं बिजली कर्मचारियों और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को एरियर्स की राशि भी दी जाती है।