5 लोगों की गयी जान, ज़हरीली गैस की चपेट में आने से हुआ हादसा, एक दूसरे को बचाने में..

5 people lost their lives, accident happened due to exposure to poisonous gas, while trying to save each other.

जांजगीर चांपा 5 जुलाई 2024। जांजगीर से एक बडे खबर आ रही है। जहरीली गैस की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गयी है। घटना बिर्रा थाना क्षेत्र की बनाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक कुआं में गैस रिसाव होने से ये हादसा हुआ है।

एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में कुआं अंदर एक के बाद एक व्यक्ति उतरते गये और मौत होती गई। जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति कुआं में लकड़ी (पटनी) अंदर गिरने पर उसे निकालने कुआं अंदर निकला था, तभी गैस रिसाव होने लगा जिससे बचाने पडोस के रमेश पटेल आया। तो उसका भी दाम घुट गया।

रमेश को बचाने उसके दोनों बेटे राजेंद्र,जितेंद्र भी कुआं अंदर चले गये फिर पडोस के टिकेश चन्द्रा उसे बचाने कुआ अंदर चला गया उसकी भी मौत हो गई।

घटना की सूचना के बाद मौके पर तहसीलदार,बिर्रा पुलिस पहुंची हुई है। शव को निकालने की कोशिश चल रही है।वहीं SDRF कि टीम को मौके पर बुलाया गया है