कोरबी धतुरा में 450 क्विंटल तथा नुनेरा में 50 क्विंटल धान जब्त

450 quintals of paddy seized in Korbi Dhatura and 50 quintals in Nunera

कोरबा 04 दिसंबर 2024/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा अवैध धान पर कार्यवाही के दिए गए निर्देशों के तहत राजस्व विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज रमाकांत राठौर, पिता बलराम राठौर, गांव कोरबी धतुरा, तहसील हरदीबाजार के मकान सह गोदाम से 1125 बोरा/450 क्विंटल के लगभग धान की जब्ती की गई। पाली एसडीएम श्रीमती सीमा पात्रे के मार्गदर्शन में राजस्व की टीम तहसीलदार विष्णु पैंकरा, नायब तहसीलदार आर. एस. सोनी, खाद्य निरीक्षक सुरेंद्र लांझी, मण्डी निरीक्षक आकाश भारद्वाज एवं दिनेश कुमार द्वारा उक्त कार्यवाही की गई। इसी तरह ग्राम नुनेरा में व्यापारी संतोष साहू, पिता सखाराम साहू के यहां संयुक्त जांच दल राजस्व विभाग से तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार खाद्य विभाग की टीम ने 125 बोरी/50 क्विंटल धान जब्त किया।