जगदलपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत,

4 members of the same family died in Jagdalpur,

जगदलपुर 27 अगस्त 2025/छत्तीसगढ़ के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में एनएच 30 पर दरभा के पास एक दुखद हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं. हादसा उस समय हुआ जब परिवार की स्विफ्ट डिजायर कार बाढ़ के पानी में बह गई.

जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु का यह परिवार बस्तर घूमने आया था. कार में सवार ड्राइवर ने तैरकर अपनी जान बचाई, लेकिन परिवार के चार सदस्य पानी के तेज बहाव में फंस गए. एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने घटना की पुष्टि की है.
दरभा इलाके मे  कल नाला पार करने के दौरान तेज बहाव बहे स्विफ्ट डिज़ायर कार को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर खोज निकाला है।  जिसमें सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार, सभी लोग तमिलनाडु के निवासी थे। हादसे के दौरान कार चालक तैरकर पेड़ का सहारा लेकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। सूचना मिलते ही दरभा पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर चारों शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल भेजा गया है