4 बच्चों की मौत,तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल वाहन को मारी टक्कर, कई घायल

4 children died, high speed truck hit school vehicle, many injured

बिहार के बिहटा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. स्कूली बच्चों से भरी ऑटो और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस वजह से ऑटो में सवार चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. 6 बच्चे घायल हो गए हैं. इस घटना को लेकर लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया. यही नहीं गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी. आक्रोशित लोगों ने पांच घंटे तक सड़क जाम कर दिया.

मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर घायल बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. घटना में ऑटो चालक भी बुरी तरह से घायल हो गया है.

घायल बच्चों का अस्पताल में चल रहा इलाज

हादसा देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने हादसे की सूचना बिहटा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौक पर पहुंच गई. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतक चारों बच्चों के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने घायल और मृतक बच्चों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई.

वहीं हादसे के बाद ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भारी नाराजगी दिखी. ग्रामीणों ने पुलिस पर नो एंट्री में ट्रक वालों से पैसे लेने का आरोप लगा लगाया. यही नहीं बिहटा पुलिस के साथ भी गुस्साए ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की की. साथ ही बालू लदे ट्रक में आग लगाने के बाद ग्रामीणों ने बिहटा-दानापुर रोड को जाम कर दिया.