लापरवाही: हसदेव ताप विद्युत गृह ने कई एकड़ जमीन पर पर डंप की राख, कई दर्ज हरे-भरे पेड़ जमींदोज

Negligence: Hasdeo Thermal Power Station dumped ash on several acres of land, several dozen green trees destroyed

राखड़ डंप करने के लिए बनाया डेम, भर गया तो खुले में की जा रहा है डंपिंग, क्षेत्र के लोग हो रहे हैं परेशान

कोरबा 15 अप्रैल 2025(इंडिया टुडे लाइव) दर्री हसदेव ताप विद्युत गृह, मैनेजमेंट के गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते हसदेव ताप विद्युत के कॉलोनी में हरे भरे पेड़ पौधे लगे हुए जमीन पर अधिकारियों ने ठेकेदार के द्वारा राखड़ डंप कराया जा रहा है सैकड़ो पेड़ हरे वृक्षों को जेसीबी से दबाकर उसके ऊपर राखड़ डंप कर कई पौधे को जमींदोंज कर डाला है।

जहां एक ओर देश में विश्व पर्यावरण दिवस मनाकर लोग पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हैं ,वहीं दर्री क्षेत्र के हसदेव ताप विद्युत विभाग के मैनेजमेंट द्वारा हरे भरे पेड़ों पर बेरहमी से जेसीबी चलाकर राखड़ डंप की जा रही है,अपनी मनमानी के लिए चर्चित विद्युत विभाग ने सीएस कॉलोनी में कई एकर मैं लगे हुए हरे पेड़ों को। राखड़ डंप कर नष्ट कर दिया है