नेशनल चैंपियनशिप के लिए ताइक्वांडो के दांव-पेंच सीख रहे 38 स्टेट चैंपियन

38 state champions learning the tricks of Taekwondo for the National Championship

एचटीपीपी जूनियर क्लब में आयोजित किया जा रहा दस दिनों के अभ्यास शिविर

कोरबा। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ को इस बार की राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। आगामी दिनों में यह 37वीं सबजूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप सरदार बलबीर जुनेजा स्टेडियम बूढ़ापारा रायपुर में 1 से 4 फ़रवरी तक आयोजित होगी। इस अखिल भारतीय स्पर्धा में प्रदेश के 38 स्टेट चैंपियन छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो वर्तमान में कठिन अभ्यास कर रहे हैं। उनके लिए कोरबा के एचटीपीपी पश्चिम स्थित जूनियर क्लब में दस दिवसीय अभ्यास शिविर लगाया जा रहा है, जहां इस विधा में महारत प्राप्त ताइक्वांडो गुरू खेल की उन बारीकियों से लैस कर रहे हैं, जिनके माध्यम से वे राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के लिए मेडल जीतकर गौरवान्वित कर सकेंगे।


पहले ही फाइनल हो चुकी छत्तीसगढ़ की टीम 18 जनवरी से दस दिवसीय तक आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग ल रहा है। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ व खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह शिविर कोरबा के एचटीपीपी पश्चिम कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में आयोजित की जा रही है। ताइक्वांडो के माहिर व अनुभवी कोच लोकेश राठौर और लीला यादव इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। स्टेट चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतने वाले विजयी खिलाड़ी ही इस शिविर में भाग लेकर खेल के दांव-पेंच व बारीकियों में अपनी प्रतिभा निखारने कठिन अभ्यास कर रहे हैं

, जो रायपुर में ही आयोजित होने जा रही इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप मेंछत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के ज्वाइंट सेक्रेटरी व छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के जनरल सेक्रेटरी अनिल द्विवेदी ने बताया कि क्योरगी में 28 व पूमसे के 10 बच्चों समेत ताइक्वांडो के कुल 38 स्टेट चैंपियन इस शिविर में भाग ले रहे हैं, जिन्हें राष्ट्रीय पदक जीतने तैयार किया जा रहा है।
====