कोरबा 16 सितंबर 2023/दर्री थाना क्षेत्र के सीएसईबी हॉस्पिटल के पास 33 हजार बोल्ट के खंबे से लटकते बिजली के तार,के संपर्क में आने से अमित (गोलू) लकरा उम्र 25 पिता एन थोनी निवासी राजूनगर को करंट के चपेट में आने झटका लगने से दूर पानी के गड्ढे में जा गिरा करंट के चपेट गंभीर रूप से घायल युवक को मृत समझ कर पानी में करंट होने के कारण युवक कई घंटे तक पानी के गड्ढे में तड़पता रहा बस्ती वासियों द्वारा इसकी सूचना दर्री थाना पुलिस और 112 की टीम को दीया गया 112 की टीम घटना स्थल पहुंच कर विद्युत प्रवाह बंद करवा कर युवक को 112 से अस्पताल पहुंचाया गया
बताया जा रहा कि 33 हजार बोल्ट के खंबे से कई महीनों से यहां तार लटक रहा है जिसे किसी कारण से लटकते हुए तार में करंट आ जाने के कारण यह हादसा हुआ , हादसों के बाद भी लटकते हुए तार को अब तक नहीं हटाया गया है