30 माओवादियों ने डीआईजी,एसपी के समक्ष किया समर्पण,9 नक्सलियों पर था 39 लाख का ईनाम…

30 Maoists surrendered before DIG, SP, 9 Naxalites had a reward of 39 lakhs on their heads…

बीजापुर 14 मई 2024।छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां नक्सल संगठन को छोड़कर 30 नक्सलियों ने डीआईजी सीआरपीएफ और एसपी बीजापुर के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

जानकारी के मुताबिक आत्मसंपर्ण करने वाले 9 नक्सलियों पर कुल 39 लाख का ईनाम था, बताया जा रहा है कि जनवरी से लेकर अब तक 2024 में बीजापुर में कुल 180 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 76 नक्सलियों ने माओवादी संगठन को छोड़कर मुख्य धारा में लौटे है, समर्पण किया है।