बाल संप्रेक्षण गृह से 3 नाबालिग फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल…

3 minors absconded from child protection home, questions raised on security system…

अंबिकापुर,23 फ़रवरी 2025। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से तीन नाबालिग फरार हो गए हैं। यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र में देर रात हुई, जिसके बाद से विभाग में हड़कंप मच गया है। फरार हुए सभी नाबालिग अंबिकापुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

बता दें कि बाल संप्रेक्षण गृह में सजा काट रहे तीन नाबालिगों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चकमा देकर भागने में सफलता हासिल कर ली। यह घटना बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही तत्काल जांच शुरू कर दी है।

फरार हुए नाबालिगों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे सभी संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि फरार नाबालिगों को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके।