स्वयं को एरिया नक्सली कमांडर बताते हुए गोली मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले 3 आरोपी 24 घंटे के भीतर कुनकुरी पुलिस के हत्थे चढ़े

3 accused, who claimed to be area Naxalite commander and threatened to shoot, demanded ransom of Rs 50 lakh, were caught by Kunkuri police within 24 hours.

आरोपीगणों के विरुद्ध थाना कुनकुरी में धारा 386, 507 भा.द.वि. का अपराध दर्ज,

जशपुर,26 फरवरी I परिवार के सदस्यों को फोन कर गोली मारकर हत्या करने की धमकी देकर फिरौती मांग करने वाले गैंग का पर्दाफाश 24 घंटा के अंदर थाना कुनकुरी पुलिस ने करते हुए मामला को सुलझाकर 03 आरोपीयों को किया गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण के प्रार्थी नुरुल अमीन उम्र 55 वर्ष निवासी बुलबुल काम्पलेक्स कुनकुरी ने एक आवेदन थाना कुनकुरी में प्रस्तुत किया कि दिनांक 24.02.2024 को मोबाईल नम्बर 8519XXXXXX से एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी पत्नि के मोबाईल नम्बर 7879XXXXXX पर फोन कर मेस्ट्रो स्कूटी के मेट के नीचे रखा एक लिफाफा को निकाल कर पढ़ने के लिये बोला तथा पैसे की मांग किया और नहीं देने पर तुम्हारे परिवार का किसी न किसी को जान से हाथ धोना पड़ेगा बताया। घर वालो के द्वारा आप कौन है पूछने पर वह व्यक्ति अपने आप को नक्सली ऐरिया कमाण्डर बोल रहा हूँ बताया।

दिनांक 24.02.2024 के शाम करीब 06:30 बजे एवं रात 08:00 बजे मोबाईल नम्बर 8519XXXXXX से प्रार्थी का मोबाईल नम्बर 9425XXXXXX पर फोन किया और फिरौती के रूप में पैसा नहीं देने पर परिवार का किसी भी सदस्य को जान से मारने की धमकी दिया जिससे नुरुल अमीन एवं उसके परिवार वाले काफी भयभीत हो गये और परिवार में विचार विमर्श करने के बाद दिनांक 25.02.2024 को उक्त घटना के संबंध में थाना कुनकुरी में प्रार्थी नुरुल अमीन के द्वारा धमकी पत्र सहित लिखित रिपोर्ट पेश करने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 31/2024 धारा 386,507 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना क्रम में मोबाईल नम्बर 8519XXXXXX के धारक के संबंध में पता लगाने हेतु सायबर सेल जशपुर का सहयोग लेकर संदेही आरोपी सैफुल राजा अंसारी निवासी बंदरभदरा इस्लाम नगर कुनकुरी को हिरासत में लेकर बारिकी से पूछताछ करने पश्चात अन्य संदेही आरोपी सोहेब आलम एवं मो जुल्फीकार सभी निवासी कुनकुरी को हिरासत में लेकर थाना में आकर तीनो संदेहीयों को बारिकी से पूछताछ किया गया जिससे तीनो आरोपीगण मिलकर अपने आपको नक्सली ऐरिया कमाण्डर बताकर प्रार्थी नुरुल अमीन को पैसा नहीं देने पर परिवार के किसी सदस्य को हत्या करने की धमकी देना पाये जाने पर तीनों आरोपीगणों का मेमोरेण्डम कथन लेने पश्चात घटना में प्रयुक्त किया गया

मोबाईल सिम एवं मोबाईल फोन को आरोपी मो. जुल्फीकार से जप्त किया गया है। तीनो आरोपीगण मिलकर धारा सदर का घटना को अंजाम देना पाये जाने पर आरोपीगण (1) सैफुल राजा अंसारी उम्र 24 वर्ष साकिन इस्लाम नगर कुनकुरी (2) सोहेब आलम उम्र 28 वर्ष साकिन आजाद मोहल्ला कुनकुरी (3) मोहम्मद जुल्फीकार उम्र 32 वर्ष सा. आजाद मोहल्ला कुनकुरी थाना कुनकुरी जिला जशपुर (छ.ग.) को दिनांक 26.02.2024 को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कुनकुरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक मल्लिका तिवारी एवं टीम सउनि मनोज कुमार साहू, प्र.आर. 274 त्रिनाथ यादव, आर. पूनम यादव, आर. अविकांत पैकरा, एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि हरि राम का मामला को सुलझाने एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका रहा है।