28 वर्षीय युवक ने उठाया खौफनाक कदम,बीच पुल पर युवक ने रुकवाई बाइक,भाई के सामने ही लगा दी छलांग

28-year-old youth took a terrifying step, stopped the bike in the middle of the bridge and jumped in front of his brother

दर्री बांध में अचानक युवक छलांग लगाकर दे दी जान

कोरबा/कोरबा जिले के बांकी मोंगरा थाना अंतर्गत जवाली निवासी बृजपाल तंवर के पुत्र अजय पाल तंवर 28 वर्षीय युवक ने दर्री बांध के पुल के ऊपर से रविवार रात्रि छलांग लगा कर जान दे दी कोरबा से जावली अपने चचेरे भाई के साथ बाइक में बैठकर घर जा रहा था तभी दर्री बांध पहुंचते ही बाइक रुकवा कर भाई कुछ समझ पाते, इससे पहले  बांध में अचानक छलांग लगा लीया युवक के छलांग लगाने की सूचना किसी ने दर्री पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रात होने की वजह से रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू नहीं हो सका, दर्री पुलिस सोमवार सुबह दर्री बांध पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से करीब तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद शव को बांध से बाहर निकाला जा सका उसने किन कारणों के चलते सुसाइड किया है। अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है।फिलहाल युवक के मौत की जानकारी परिजनों को दे दी है। आत्महत्या के कारणों को लेकर परिजनों से पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है