कीटनाशक दवा के छिड़काव से 28 बच्चे बीमा

28 children got insurance due to spraying of pesticide

महेंद्रगढ़, 9 मई 2024। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक प्राइवेट स्कूल के बच्चे अचानक उल्टी करने लगे। साथ ही कुछ ने चक्कर आने की शिकायत की। तुरंत ही 28 बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि कक्षा में कीटनाशक दवा के छिड़काव के बाद यह घटना हुई। स्कूल में बच्चों के अचानक तबियत बिगड़ने की खबर सुनकर माता-पिता घबरा गए और अस्पताल पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई।

जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया के नेतृत्व में एक कमेटी इस मामले की जांच करेगी। बताया जा रहा है कि इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधन ने क्लास में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया था. जैसे ही क्लास में छात्रों का आना शुरू हुआ, तो कीटनाशक के असर से एक के बाद एक 28 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों के बीमार होने की खबर फैलते ही स्कूल प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में छात्र-छात्राओं को निजी अस्पताल और सीएचसी गन्नौर में भर्ती किया गया। जहां सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है।