बीजापुर में आश्रम के 27 बच्चे फूड पॉइजनिंग से बीमार, 9 बच्चे ICU में भर्ती

27 children of an ashram in Bijapur fell ill due to food poisoning, 9 children admitted in ICU

बीजापुर। जिले के धनोरा स्थित माता रुक्मणी आश्रम में बड़ा हादसा हुआ है। आश्रम के 27 बच्चे फूड पॉइजनिंग के कारण बीमार हो गए हैं। इनमें से 9 बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।

बताया जा रहा है कि आश्रम में खाना खाने के बाद बच्चों की तबियत बिगड़ी, जिसके चलते फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। आश्रम के अधीक्षक की लापरवाही के चलते बच्चों की तबीयत बिगड़ी है, ऐसा आरोप लगाया जा रहा है।

अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है और उनकी हालत पर निगरानी रखी जा रही है।