बलौदाबाजार,13 जुलाई। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम जारा में आकाशीय बिजली गिरने से 25 बकरियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पशुपालक जब बकरियों को चराने खेत की ओर ले गए थे, तभी अचानक बिजली गिर गई। मृत मवेशियों में 15 बकरा और 10 बकरियां शामिल है। इस घटना से पशुपालकों को 2 लाख रूपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
आकाशीय बिजली गिरने से 25 बकरियों की मौत, पशुपालकों को लाखों रूपये का नुकसान
25 goats died due to lightning, cattle owners suffered losses worth lakhs of rupees