नारायणपुर में 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 8 महिला नक्सली भी शामिल

22 naxalitas se rindieron en Narayanpur, incluidas 8 mujeres naxalitas.

नारायणपुर, 11 जुलाई I राज्य में एक ओर जहां नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान लगातार जारी है, वहीं दूसरी ओर सरकार की पुनर्वास नीति भी असर दिखा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नारायणपुर में 22 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया, जिनमें 8 महिला नक्सली भी शामिल हैं।

ये सभी नक्सली अबूझमाड़ क्षेत्र में सक्रिय थे और आमदई, नेलनार तथा कुतुल एरिया कमेटी से जुड़े हुए थे। जानकारी के अनुसार, पुलिस के लगातार दबाव, मुठभेड़ों में वरिष्ठ नक्सली नेताओं के मारे जाने और मुख्यधारा से जुड़ने की इच्छा के चलते इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण का निर्णय लिया। सुरक्षा बलों के अनुसार, ये नक्सली लंबे समय से संगठन में रहकर आईईडी प्लांट करने, पुलिस मूवमेंट ट्रेस करने और जनताना सरकार के विस्तार जैसी गतिविधियों में संलिप्त थे।

गौरतलब है कि वर्ष 2025 में अब तक कुल 110 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। आत्मसमर्पण करने वाले इन 22 नक्सलियों पर कुल मिलाकर 37.50 लाख रुपये का इनाम घोषित था।