रायपुर में दिनदहाड़े 20 लाख की लूट, शातिर बदमाशों ने युवक को घेरकर दिया वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने नाकेबंदी कर शुरू की जांच

20 lakhs looted in broad daylight in Raipur, cunning criminals surrounded the youth and committed the crime, police started investigation by putting up blockade

रायपुर 17 अक्टूबर 2024। राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े 20 लाख रूपये की लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मुजगहन इलाके में बदमाशों ने एक युवक को घेरकर उसके पास रखे 20 लाख रुपये की लूट करने के बाद फरार हो गये। घटना वेंकट हॉस्पिटल के सामने की बतायी जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की टीम बदमाशों का सुराग जुटाने के लिए घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

लूट की ये वारदात मुजगहन थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक लूट का शिकार युवक कैश लेकर अपने किसी काम से जा रहा था। युवक की रैकी कर रहे बदमाशों ने उसका पीछा करने के बाद उसे सुनसान क्षेत्र में घेरकर रुपये लूट लिए। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू की गयी। मुजगहन थाना क्षेत्र की क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दिनदहाड़े हुए लूट की इस वारदात में शामिल बदमाशों का सुराग जुटाने के लिएए पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि वे इस सभी एंगल में जांच कर रहे है। युवक इतनी बड़ी रकम लेकर कहां जा रहा था ? पैसा किसका था ? पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के जल्‍द पकड़े जाने की बात कह रही है। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है।