जांजगीर-चांपा में वाहन चेकिंग के दौरान कार से बरामद हुआ 2 लाख 90 हजार कैश

2 lakh 90 thousand cash recovered from a car during vehicle checking in Janjgir-Champa

जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम मेऊभाठा के पास मेन रोड में FST दल क्रमांक 22 की टीम को वाहन चेकिंग के दौरान कार से 2 लाख 90 हजार रुपए कैश मिले हैं। वैध कागज नहीं दिखाए जाने के कारण रुपयों को जब्त कर पामगढ़ थाने के सुपर्द किया गया है।

दरअसल, पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मेऊभाठा मेन रोड के पास FST की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान स्विफ्ट डिजायर CG 11BE 5457 को रोका गया। कार के अंदर काले रंग के बैग को चेक किया गया, जिसमें कैश रखे हुए थे। 500 रुपए के 500 नग नोट, 200 रुपए के 50 नग नोट,100 रुपए के 300 नग नोट कुल रकम 2 लाख 90 हजार रुपए बरामद हुआ।

किराना दुकान और मनिहारी का काम करता है कार चालक

पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम नंदरलाल देवांगन चंद्रपुर जिला शक्ति का रहने वाला बताया। नंदरलाल देवांगन ने बताया कि वह किराना दुकान और मनिहारी का काम करता है अपने काम से चंद्रपुर से बिलासपुर जा रहा था। कार से मिले रुपयों के संबंध में नंदर लाल देवांगन से पूछताछ की गई, तो उसके पास से कोई वैध कागज नहीं मिला।

पामगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया गया रकम

FST क्रमांक 22 दल प्रभारी, जे.पी.बघेल ने मौके पर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए 2 लाख 90 हजार रुपए की जब्ती बनाया और पामगढ़ पुलिस को सुपुर्द किया गया। वहीं जब्त कैश रकम 2 लाख 90 हजार रुपए को अपराध से होने की संदेह पर नंदर लाल देवांगन के खिलाफ इस्तगाशा तैयार कर कोर्ट में पेश किया गया है। Ko

गौरतलब है कि कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट बनाया गया है। लोकसभा चुनाव और आचार संहिता के मद्देनजर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। इसके लिए जिले में दो टीम बनाई गई हैं, जिसमें FST और SST टीम शामिल हैं।