लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार,सुनसान इलाके में युवक से फोन और नगद की किए थे लूट, अब पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

2 accused of robbery arrested, they had robbed a youth of his phone and cash in a deserted area, now the police arrested them and sent them to jail

जगदलपुर,07 मई 2025/: छ्त्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलिस ने लूट के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये युवक शहर की सुनसान गलियों में, सड़कों में अकेले व्यक्ति को देखकर उनसे लूट करते थे। शिकायत के बाद अब पुलिस ने इन्हें पकड़ा और सलाखों के पीछे भेज दिया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर के रहने वाले मनोज पोड़ियामी ने बोधघाट थाना में लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को बताया था कि कुछ दिन पहले अपना काम खत्म कर धरमपुरा के पास एक निजी होटल के पीछे की गली से वह रात करीब 12 बजे पैदल अपने घर जा रहा था।

CCTV फुटेज भी खंगाले

इसी बीच 2 युवक बाइक से पहुंचे। उसे रोका, डराया धमकाया। फिर जबरदस्ती उसके पास से उसका फोन और कुछ नगद पैसे लूट लिए। वारदात के बाद दोनों आरोपी वहां से भाग गए थे। वहीं मनोज की शिकायत के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की और मामले की जांच शुरू की। आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले गए।

शक पर पकड़ा, वही निकले आरोपी

वहीं पुलिस ने जगदलपुर के ही रहने वाले हेमंत दास और गुलशन बघेल नाम के दो युवकों को शक के आधार पर पकड़ा। उनसे पूछताछ की। दोनों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया। लूट की घटना की के बारे में पुलिस को बता दिया।जिसके बाद पुलिस के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।