प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर अंबिकापुर, ११ सितम्बर 2024। रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना पंडरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए विधानसभा रोड स्थित महिंद्रा शोरूम के पास से दो आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट नाइट्रोसन-10 के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 80 नग नशीली टेबलेट जब्त की गई हैं।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 254/2024 धारा 22(बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

घटना का विवरण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा अवैध नशीली पदार्थों की बिक्री और खरीद पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, 10 सितंबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली कि पंडरी क्षेत्र में दो व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेचने की फिराक में हैं। पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिंद्रा शोरूम के पास पहुंचकर दोनों संदिग्धों को पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपियों में से एक नीलकमल गेडाम उर्फ नील (25), निवासी मोवा, और दूसरा उदय धनकर उर्फ मजनू (18), निवासी दया नगर, दलदल सिवनी, रायपुर है। तलाशी के दौरान उनके पास से 80 नग नाइट्रोसन-10 टेबलेट बरामद हुईं। आरोपियों के पास इन टेबलेट्स के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं था, और उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।

आरोपियों की पहचान और कार्रवाई
नीलकमल गेडाम उर्फ नील – 25 वर्ष, निवासी बापू टोला, राजनांदगांव (हाल निवासी दुबे कॉलोनी, मोवा, रायपुर)
उदय धनकर उर्फ मजनू – 18 वर्ष, निवासी आर्मी चौक, दया नगर, दलदल सिवनी, रायपुर

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।