18 नक्सली ढेर: कर्रेगुट्टा नक्सल आपरेशंस में जवानों को बड़ी कामयाबी, 18 नक्सली हुए ढेर, कई ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद

18 Naxalites killed: Soldiers got big success in Karregutta Naxal operations, 18 Naxalites killed, many automatic weapons also recovered

Naxal Operation News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पिछले 16 दिनों से चल रहा कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान अब ऐतिहासिक सफलता की ओर बढ़ चुका है। सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को पहले ही मुठभेड़ में ढेर कर दिया था, वहीं ताज़ा जानकारी के अनुसार अब तक कुल 18 से अधिक नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार यह संख्या 20 से 22 तक पहुंच सकती है, क्योंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है।

मुठभेड़ के दौरान बरामद हथियारों में कई अत्याधुनिक ऑटोमैटिक राइफलें, विस्फोटक, डेटोनेटर और बड़ी मात्रा में नक्सली दस्तावेज शामिल हैं। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कई कैंप भी ध्वस्त किए हैं। सुबह तड़के शुरू हुई यह मुठभेड़ दोपहर तक जारी रही, जिसमें डीआरजी, कोबरा, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने रणनीतिक रूप से नक्सलियों को घेरकर उन पर कार्रवाई की।

ड्रोन के माध्यम से किए गए हवाई सर्वेक्षण में पहाड़ी की चोटी पर वर्दीधारी नक्सलियों को जान बचाकर भागते हुए देखा गया, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑपरेशन ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे जनमानस में सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास और भी मजबूत हुआ है।

ऑपरेशन की निगरानी दिल्ली से स्वयं सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह कर रहे हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर आईजी पी. सुंदरराज इस पूरे अभियान पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं।

स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शाम तक यह संख्या और बढ़ सकती है तथा इस ऑपरेशन को राज्य के नक्सल विरोधी अभियानों के इतिहास में मील का पत्थर माना जा रहा है। बीजापुर में बरामद शवों को लाकर उनकी पहचान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।