बटालियन से इंसास रायफल कौ 17 कारतूस गायब, 7 दिन से ढूंढ रही है पुलिस

17 cartridges of INSAS rifle missing from battalion, police is searching for it since 7 days

कवर्धा 10 नवंबर 2024। पुलिस बटालियन से चोरी हुए इंसास रायफल का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पिछले सात दिनों पुलिस लगातार हथिया और जिंदा कारतूस की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक इसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जानकारी के मुताबिक 17वीं बटालियन सरेखा के गार्ड रूम से इसांस रायफल की चोरी हो गयी। डाग स्क्वायड टीम मौके पर जांच मे जुटी है।

बीते 7 दिनों से रायफल व जिंदा कारतूस की तलाश में पुलिस की टीम जुटी है।जानकारी के मुताबिक कबीरधाम के सरोधा भोरमदेव रोड पर सरेखा गांव के पास 17वीं बटालियन का मुख्यालय है। मुख्यालय में सुरक्षा के लिहाज से जवानों की बदल बदलकर ड्यूटी लगाई जाती है। ड्यूटी खत्म होने के बाद जवान सर्विस रायफल दूसरे जवान की निगरानी में ड्यूटी वाले कमरे में छोड़ देते हैं।

दूसरा जवान जब ड्यूटी देने आता है तो वो छोड़ी गई रायफल से ड्यूटी करता है। 3 नवंबर को संतरी की ड्यूटी दामाखेड़ा में लगी. ड्यूटी पर जाने से पहले जब वो रायफल लेने गया तो कमरे में रायफल नहीं मिला। रायफल नहीं मिलने की सूचना जवान ने अपने आला अधिकारियों को दी।

रायफल और लोड मैग्जीन के गायब होने की खबर फैलते ही मुख्यालय में हड़कंप मच गया. पांच दिन बीत जाने के बाद भी रायफल और मैग्जीन को कोई अता पता नहीं चला। अब इस बात की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज की गई है।