14 बच्चे झुलसे: शिवरात्रि के दौरान बड़ा हादसा, शिव बारात में हाईटेंशन तार से टकरायी पाइप, कईयों की हालत नाजुक

14 children burnt: Big accident during Shivratri, pipe collided with high tension wire during Shiv procession, condition of many critical.

कोटा 8 मार्च 2024। महाशिवरात्रि के  बीच एक बड़ा हादसा हो गया। राजस्थान के कोटा में शिव बारात के दौरान करंट की चपेट में आने से करीब 14 बच्चे झुलस गए। हादसे के बाद हर तरफ चीख-पुकार मच गई। बच्चों को लेकर लोग अस्पताल की तरफ भागे। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बच्चों से मिलने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी अस्पताल पहुंचे।

घटना दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास हुई. कुछ लोग कलश में पानी भरने के लिए इकट्ठा हुए थे जिसमें 20-25 बच्चे और महिला-पुरुष शामिल थे.एसपी ने कहा, ‘इसी में एक बच्चे के हाथ में 20 से 22 फुट का लंबा लोहे का पाइप था जो ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से टकरा गया जिससे करंट फैल गया. इसी दौरान वहां मौजूद अन्य बच्चे भी करंट की चपेट में आ गए और झुलस गए.’

एक बच्चे की हालत गंभीर है और वो 100 फीसदी तक झुलस चुका है जबिक एक अन्य बच्चे को 50 फीसदी बर्न इंजरी हुई है. बाकी बच्चे उससे कम प्रभावित हुए हैं. महिला अधिकारी ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. मैं खुद भी वहीं जा रही हैं.