कोरबा/नवरात्र पर्व के साथ ही दशहरा पर रावण के पुतले का दहन करने की तैयारी पूरी हो चुकी है ,इस वर्ष भी लाल मैदान में दशहरा पर्व बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाएगा। कमेटी का गठन होने के साथ ही रावण के पुतला बनाने का काम पूरी कर दी गई हैं इस बार 110 फीट का रावण पुतला बनाया गया है।
खास बात यह है कि हाईटेक रावण पुतला का लाल आंख दिखाते हुए, भगवान राम का युद्ध के लिए ललकारेगा। साथ ही अट्टहास करेगा,साथ ही इसके मुंह से तेज धुंआ निकलेगा,मोटर लगाओ होने के कारण अपना सिर दोनों तरफ घुमाएगा और तलवार लहराएगा।
छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी के कोरबा पश्चिम परियोजना के लाल मैदान में रावण के पुतले को पूर्ण रूप से तैयार कर ली गई है कंपनी के रामचंद्रा ने बताया कि यह 39 वां वर्ष है जब यहां रावण बनाने के साथ उसका दहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इतना बड़ा पुतला सभी लोग मिलजुल कर तैयार करते हैं, लेकिन इसमें खर्च बहुत ही कम होता है क्योंकि अधिकांश स्क्रैप कंपनी का होता है और इसे तैयार करने वाले लोग भी हम ही होते हैं।
पुतले का काम पूरा हो चुका है। एक दिन पहल खड़ा कर दिया गया है छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अनेक स्थानों पर रावण दहन की परंपरा पिछले अनेक वर्षों से बनी हुई है। इसमें हसदेव ताप विद्युत परियोजना के स्तर पर तैयार होने वाले रावण के पुतले की चर्चा दूर दराज तक होती है और दूर दूर से लोग पुतला दहन देखने आते