11 लोगों से करोड़ों की ठगी, युवती समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

11 people cheated of crores of rupees, 3 accused including girl arrested

बिलासपुर । जिले में बड़े ठग गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।  कंपनी में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले 3 आरोपियों को दबोचा है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने 11 लोगों से 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है. यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। 

दरसअल, आसमा कालोनी निवासी ज्योति वाधवा ने मैग्नेटो मॉल में इंडिपेंडेंट बिजनेस ओनर के कार्यालय में संपर्क किया. कंपनी के डायरेक्टर प्रांजल पाटले, दुर्गा पटेल, अनुराग खूंटे कंपनी चला रहे हैं. जहां कंपनी में निवेश करने पर 40 से 50 प्रतिशत मुनाफा देने, मूलधन की राशि को कभी भी निकाल लेने और कंपनी में सबसे पहले 5 लोगों को जोड़ने पर मुनाफा होने का झांसा दिया. इसके लालच में आकर ज्योति समेत 11 लोगों ने कंपनी में एक करोड़ से ज्यादा रुपये निवेश किया. पहले तो उन्हें मुनाफा दिया गया, लेकिन बाद में मुनाफा देने में गोलमाल करने लगे. पीड़ितों ने जब अपने निवेश किये गए पैसे को मांगना शुरू किया तो वह घुमाने लगे। 

जिसके बाद पीड़ित ने शिकायत सिविल लाइन थाने में शिकायत की।  मामले में पुलिस ने प्रांजल, दुर्गा और अनुराग के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और मामले में पूछताछ की जा रही है।  जानकारी के मुताबिक और भी कई लोग है, जो इनके झांसे में आकर करोड़ों रूपये निवेश किये है, जिसकी जांच की जा रही है।