Bilaspur Police: छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड मामले में बड़ी कार्रवाई की है। स्कूल के शिक्षक सहित 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर पकड़ा गया है। शिक्षक के गिरफ्तार होने की पुष्टि सरकंडा टीआई ने की है।
Bilaspur Police: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड मामले में बड़ी कार्रवाई की है। स्कूल के शिक्षक सहित 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर पकड़ा गया है। आरोपी शिक्षक का नाम रमाकांत शर्मा व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भरारी विकासखंड बिल्हा है। 48 घंटे के भीतर 11 मामलों में बिलासपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 11 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। नीचे पढ़ें पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट…
दरअसल, भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली की एनसीआरबी द्वारा सीसीपीडब्ल्यूसी योजना के माध्यम से महिला एवं बच्चों के अश्लील फोटो/विडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड होने की सतत निगरानी की जा रही है। जिसके संबंध में बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस द्वारा एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त सायबर टीप लाईन के आधार पर सायबर सेल बिलासपुर से आरोपीयों के जिस आईडी से इस तरह की फोटो/वीडियों अपलोड हुई हैं।
इस आईडी के आईपी एड्रेस की जानकारी प्राप्त किया गया एवं आईपी एड्रेस के माध्यम से मोबाईल नम्बर ज्ञात कर धारक की जानकारी लेकर उसका लोकेशन निकाला गया। आरोपीयों के मोबाइल को जब्त किया गया है। सायबर टीप लाईन के साथ प्राप्त सीडी में उक्त वीडियो की जांच की गई। जांच पर आरोपीयों के विरूद्ध उक्त प्रकरण की फोटो / विडियों का अपलोड होने की घटना का पुष्टी हुई। सभी 11 प्रकरणों में आरोपीयों के विरूद्ध आईटी एक्ट के अपराध पंजीबद्व कर कार्रवाई किया गया है। आरोपियों में 3 सिविल लाइन ,3 सरकंडा,2 कोनी,1 तारबाहर,1 कोतवाली, और 1 मामला सिरगिट्टी में दर्ज है।
इंटरनेट पर पोर्नोग्राफी मटेरियल अपलोड करने वाले हो जाएं सावधान…
सोशल मीडिया तीसरी आंख की सतत निगरानी में है…
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस द्वारा एन.सी.आर. बी. दिल्ली से प्राप्त सायबर टीप लाईन के आधार पर किये आई.टी. एक्ट के 11 प्रकरण दर्ज…
भारत सरकार गृह मंत्रालय की एन.सी.आर.बी. सीसीपीडब्ल्यूसी योजना द्वारा किया जा रहा महिला एवं बच्चों के अश्लील फोटो/विडियो को सोशल मिडिया पर अपलोड की निगरानी
आरोपीयों द्वारा महिला एवं बच्चों के अश्लील फोटो/विडियो को सोशल मिडिया पर किया गया था अपलोड
बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही से पोर्नोग्राफी देखकर मानसिक विकृति का शिकार होने और यौन अपराधों की घटनाओं में निश्चित ही लगाम लगेगी