10 साल पुराने Aadhar Card को करना होगा अपडेट सरकार ने जारी किये नए नियम 

10 year old Aadhar Card will have to be updated, Government has issued new rules

जानकारी के मुताबित अब Aadhar Card एक ऐसा जरुरी दस्तावेज बन चूका है। जिसके दौरान आपके सभी छोटे-बड़े काम होंगे।Aadhar Card का उपयोग आपके पते के प्रमाण के रूप में किया जायेगा। बताया जा रहा की अब पिछले कुछ मंथ से आपने Aadhar Card को लेकर एक बात बार-बार सुनी होगी। सोशल मीडिया पर आपको बहुत से ऐसे दावे किये जाएग।अब ये 10 वर्ष पुराना Aadhar Card बंद कर दिया जाएगा। 10 साल पुराने Aadhar Card को करना होगा अपडेट सरकार ने जारी किये नए नियम।

Aadhar Card का उपयोग लगभग हर जगह किया जायेगा।जिसे अपडेट कराना बहुत ही जरूरी होगा।आपको बहुत वर्ष पुराने Aadhar Card में पता या आपकी फोटो पुरानी हो सकती। ऐसे में आप इसे अपडेट करा लें।  Aadhar Card को जारी करने वाली संस्था UIDAI उन लोगों को उसे अपडेट कराने की सलाह भी दी जाएगी। जिसका Aadhar Card 10 वर्ष से अधिक पुराना है। हालांकि 10 साल पुराने आधार को अपडेट करना होगा।

आप Aadhar Card को आसानी से अपडेट करे
जानकारी के मुताबित अब आपका Aadhar Card 10 वर्ष से अपडेट नहीं हुआ हो तो उस दौरान आपने अपना शहर का पता चेंज किया जायेगा। बहुत सी चीजों में परेशानी भी हो सकती है। ऐसे में UIDAI लोगों को मुफ्त आधार अपडेट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। आपको उसके लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा। 10 साल पुराने Aadhar Card को करना होगा अपडेट सरकार ने जारी किये नए नियम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *