नई दिल्ली। आईपीएल 2024 (IPL 2024) का रोमांच 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। कुल 10 टीमें आईपीएल की चमचमाती हुई ट्रॉफी को पाने के लिए एक-दूसरे से मैदान पर भिड़ती हुई नजर आएंगी। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होनी है। आइए आपको इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से जुड़ी हर जानकारी से अवगत कराते हैं, जो आपके लिए जानना जरूरी है।
कब से शुरू होगा टूर्नामेंट?
आईपीएल 2024 (IPL 2024 Schedule) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए अभी सिर्फ 21 मैचों के शेड्यूल का ही एलान किया गया है। टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) से होगी। बीसीसीआई ने 22 मार्च से 7 अप्रैल तक का ही अभी शेड्यूल जारी किया है।
कितने टीमें ले रही हैं हिस्सा?
आईपीएल 2024 (IPL 2024 Complete Squads) में 10 टीमें ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएंगी। दिल्ली, कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट में शिरकत करती नजर आने वाली हैं।
कहां देख पाएंगे आईपीएल 2024 का रोमांच?
आईपीएल 2024 (IPL 2024 When and how to watch) के रोमांच का लुत्फ आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठा सकेंगे। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर देख सकेंगे।
कितने बजे शुरू होंगे मैच?
आईपीएल 2024 (IPL 2024 Match Timings) के मैच भारतीय सम के अनुसार, शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछाला जाएगा। वहीं, दिन के मैच 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।