नक्सलियों का मिलिट्री इंचार्ज सहित 10 नक्सली हुए ढेर, 21 लाख से ज्यादा का था ईनाम, बस्तर पुलिस बोली

10 Naxalites including the military in-charge of Naxalites were killed, the reward on their head was more than 21 lakhs, Bastar police said

रायपुर 22 नवंबर 2024। सुकमा नक्सल इनकाउंटर में 21 लाख से ज्यादा के ईनामी राशि के नक्सली ढेर हुए हैं। जवानों ने आज हुए नक्सली मुठभेड़ में दक्षिण बस्तर डिवीजन मिलिट्री इंचार्ज मड़कम मासा सहित कुल 10 वर्दीधारी नक्सली मारे गये हैं। बस्तर पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक  सर्चिंग में अब तक 03 महिला माओवादि सहित कुल 10 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। वहीं  INSAS, AK-47, SLR & कई अन्य हथियार बरामद हथियार बरामद हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 20.11.2024 को जिला सुकमा के थाना भेजी क्षेत्रांतर्गत एलारमड़गू, पालोड़ी और पोटकपल्ली से सुकमा  DRG & CRPF की पार्टी माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर भंडारपदर की ओर गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुई थी। अभियान के दौरान दिनांक 22.11.2024 को प्रातः लगभग 9:00 बजे से भंडारपदर (थाना से लगभग 08 किमी दक्षिण दिशा) के पास DRG Sukma पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

सर्चिंग में अब तक 3 महिला माओवादि सहित कुल 10 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किये जा चुके हैं।

1- मड़कम मासा उम्र लगभग लगभग 42 वर्ष दक्षिण बस्तर डिवीजन एमआई +इंचार्र्ज प्लाटून नंबर 04, 08 प्रभारी डीव्हीसीएम ईनाम 08 लाख

02. दूधी हूंगी पति मड़कम मासा उम्र लगभग 35 । प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्या ईनाम 02 लाख

03. लखमा माड़वी उम्र लगभग 25/24 वर्ष । डिवीजन स्माल एक्षन टीम कमाण्डर/एसीएम ईनाम 05 लाख

04. मड़कम जीतू प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्य ईनाम 02 लाख

05. मड़कम कोसी प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्या ईनाम 02 लाख

06. कोवासी केसा प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्य (मासा का गार्ड) ईनाम 02 लाख

◼️अन्य 4 नक्सलियों की पहचान अभी बाकी है।

◼️सर्च अभियान जारी है।