ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों से वसूला गया ₹1,35,600 जुर्माना

₹1,35,600 fine collected from drivers breaking traffic rules

बिलासपुर शहर के मुख्य स्थानों में सरप्राइज चेकिंग लगाकर 317 वाहनों पर हुई कार्यवाही

🔹 शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 3 वाहन चालकों के विरुद्ध 185 MV एक्ट की कार्यवाही की गई

बिलासपुर, 11 जनवरी । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप कुमार पटेल (भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार (भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाटा श्री कृष्णा पटेल, एसडीओपी कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल, उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू, के मार्गदर्शन में बिलासपुर शहर के प्रमुख चौराहों में, सभी ग्रामीण थानो में सरप्राइज चेकिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव, ब्लैक फिल्म लगाने वाले कार, बिना नंबर गाड़ी, तीन सवारी आदि यातायात नियमों को नहीं मानने वाले की जांच कर कार्यवाही की गई है।

शराब पीकर वाहन चलाने वालों का मौके पर ही ब्रेथ एनालाइजर मशीन से चेक किया गया व नियत सीमा से अधिक शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों की गाड़ियों को जप्त किया गया है, 185 MV एक्ट के अंतर्गत कुल 3 वाहनों को जप्त किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 317 वाहनों पर एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

वाहनों की सरप्राईज चेकिंग का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना तथा ड्रिंक एंड ड्राइव से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाना है।