पूर्व पार्षद वीर साय धनवार सबसे मजबूत दावेदार
बोला,वार्ड के विकास और मूलभूत समस्याओं को पूरा करने के लिए उतरूंगा मैदान में
कोरबा/छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है आगामी दिवस पर चुनाव संपन्न होना है। कोरबा में चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के हाई कमान ने निर्देश जारी करते हुए पार्षद पद हेतु चुनाव लड़ने के लिए दावेदारों के आवेदन जमा करना शुरू करवा दिया है। कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 48, हसदेव क्र 1 दर्री पूर्व पार्षद कांग्रेस के प्रबल प्रत्याशी वीर साय धनवार ने अपनी दावेदारी पेश की है पूर्व में वीर साय धनवार दर्री क्षेत्र में पार्षद रहकर अपने वार्ड में विकास के कई कार्य किया वीर साय धनवार ने कहा कि वार्ड के लोगों के कहने और समाज के हित के लिए चुनाव लडूंगी,जनता उन्हें मौका देगी तो वो स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य पर काम करने के साथ साथ ही 24 घंटे जनता के सुख और दुख में शामिल होंगे।
आपको बता दे की वीर साय धनवार कांग्रेस पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता की भूमिका निभाते आ रहे हैं,वे अलग-अलग सामाजिक सेवा संगठन एवं धार्मिक उत्सव में सक्रिय भागीदारी निभाकर अपना योगदान देते रहे हैं।
वार्ड की सक्रियता का मिलेगा लाभ
वार्ड में हमेशा समाज के अलावा लोगों के सुख दुख में हमेशा साथ देने वाले वीर साय धनवार को इसका लाभ मिलेगा। जो हर पल हर समय लोगो के लिए खड़े रहता है।
वार्ड में सक्रियता का लाभ मिलने के अलावा मोहल्ले और वार्ड में भी पहली पसंद बना हुई है, मिलनसार और हंसमुख के अलावा मददगार के रूप में लोगो के बीच अपनी अच्छी पहचान बना कर रखा हुई है।