अवैध रूप से पेट्रोल-डीजल बेचते दो गिरफ्तार

दर्री इंडियन ऑयल डिपो से पेट्रोल पंपों को सप्लाई के लिए निकलने वाले टैंकरों से तेल चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं।
तेल को बेचने का अवैध बाजार विकसित हो गया है। पुलिस ने अवैध डीजल व पेट्रोल बरामद कर दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है दर्री थाना क्षेत्र के गोपालपुर में आशिक अली व अरशद अली लंबे समय से डीजल पेट्रोल का खेल चला रहा था साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी को सूचना मिली कि डीजल पेट्रोल की भारी मात्रा में डीजल पेट्रोल का बड़ा खेप रवि सिंह अयोध्यापुरी के घर में भंडारण कर डीजल पेट्रोल रखा गया है और चोरी का पेट्रोल को दर्री क्षेत्र के आसपास औने पौने दाम में बेचा जा रहा था बताया जा रहा है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए आशिक अली अपना गोपालपुर के अड्डा को बदलकर अयोध्यापुरी में रवि सिंह के घर में भंडारण कर डीजल पेट्रोल का धंधा चला रहा था।

का धंधा चला रहा था। 29 तारीख को तड़के साइबर सेल प्रभारी अजय

सोनवानी को सूचना मिली थी। डीजल पेट्रोल का बड़ा खेप गोपालपुरसाइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी

ने टीम सहित डीजल पेट्रोल के तस्करों को धर दबोचा घटनास्थल से

आशिक अली और रवि सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है वही

अरशद अली फरार हो गया है।