कोरबा/दर्री तहसील क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 46 अयोध्यापुरी में शासकीय हाई स्कूल के पास दशहरा मैदान को अतिक्रमण से मुक्त कराने व सौंदर्गीकरण को ले स्थानीय युवा ने की पहल शुरू…
कोरबा/दर्री अयोध्यापुरी वार्ड क्रमांक 46 की शासकीय भूमि पर खेल के मैदान पर अवैध तरीके से दबंग लोग के द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। यहां के युवाओं के द्वारा शिकायत करने के बाद भी प्रशासन मौन, है,अतिक्रमण रोकने के लिए युवाओं द्वारा खेल का मैदान लिखकर साइन बोर्ड भी लगा गया है,परंतु प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है बड़े भूभाग में बाउंड्री दिवालकर कर अतिक्रमण किया जा रहा है,एक तरफ शासन द्वारा शासकीय स्कूलों खेल मैदानों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण करने पर तुरंत अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए जाते हैं,
नवीन हाई स्कूल के पास खेल मैदान है जहां शासकीय सामुदायिक भवन मंच, बना हुआ है जहां, इस मैदान में दशहरा उत्सव दुर्गा पूजा स्कूली बच्चों का खेल, बस्ती वासियों के लिए कई कार्यक्रम के लिए मैदान का उपयोग किया जाता है। उक्त भूमि शासकीय है बावजूद किसी एक विशेष समुदाय,के द्वारा बड़े भूभाग को खुलेआम कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है ,अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ गांव के युवाओं ने कलेक्टर, तहसीलदार ,दर्री निगम से शिकायत कर तत्काल स्कूल खेल के मैदान एवं दशहरा मैदान भूमि पर कब्जा हटाए जाने की मांग की है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई अब तक नहीं की गई है। अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि खुलेआम कब्जा कर मकान बनाने में जुटे हुए हैं।
खेल मैदान,अतिक्रमण को लेकर कई बार विवाद की स्थिति भी बन चुकी है,शासकीय भूमि पर कब्जा होने के कारण युवाओं को खेलकूद की कार्यक्रम के गतिविधियों से वंचित होना पड़ रहा है जिससे यहां के युवा में आक्रोश है ग्राम वासियों के लिए शासकीय योजनाओं के द्वारा इस स्थान पर स्कूल, शासकीय हमर क्लिनिक, सामुदायिकमंच , सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है जिसे ग्रामवासी यहां पर कार्यक्रम शादी विवाह के कार्यक्रम करा सके लेकिन इस जगह पर कब्जा होने के कारण बस्ती वासी इस भवन के सामने,अतिक्रमण,होने के कारण, शासकीय योजनाओं से बने भवन का उपयोग नहीं उठा सकेंगे अतः यहां के युवाओं ने अधिकारी जल्द से जल्द कब्जा हटाकर खेल के मैदान को अतिक्रमण से मुक्त करे के लिए लिखित में अधिकारी से शिकायत की है |