शुक्रवार को जिले में पानी में डूबने की दो घटना.. देवपहरी में डूबे शिक्षक तो ग्राम चुइन्या में ग्रामीण तालाब में डूबा

जिले में शुक्रवार को जांजगीर-चांपा जिले से पहुंचे 3 शिक्षकों की अनदेखी के कारण फिर एक बड़ा हादसा हो गया। जहां वाटरफॉल में नहाते समय 3 शिक्षकों में एक पानी के तेज बहाव में बह कर डूब गया। जानकारी के अनुसार शिक्षक का नाम सत्यजीत राहा नामक जिला अकलतरा जांजगीर के है,सूचना मिलते ही लेमरू थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू के नेतृत्व में पुलिस व एसडीआरएफ की टीम 4 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है वाटरफॉल में डूबे शिक्षक का अब तक पता नहीं चला है।

ग्राम चुइन्या में तालाब में डूबने की खबर से जारी है सर्च ऑपरेशन

वही दूसरे मामले में ग्राम चुईन्या निवासी समारू नामक व्यक्ति सुबह 11 बजे नहाने हेतु तालाब गया हुआ था जहा वो अचानक गायब हो गया, साथ में गए साथी ने पानी में आवाज सुनी,जिसके बाद उसने पानी में छलांग लगाई मगर वो नहीं दिखा तब उसने गांव वालो को इसकी सुचना दी, सूचना पाते ही डायल 112 एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुके है, बहरहाल एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच व्यक्ति की तलाश कर रही है।