सरकारी पैसा हड़पने भाई ने बहन से ही रचा ली शादी, भांडा फूटने के बाद मचा है हड़कंप, जानिये पूरा मामला

To grab government money, a brother married his own sister, after the matter came out there was a stir, know the whole matter

News: पैसे की लालच में अंधे एक भाई ने बहन से ही शादी रचा ली। खबर है कि सरकारी शादी के पैसे हड़पने के लिए इस तरह की बेहयाई की गयी थी। अब इस मामले में खुलासे के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मामला यूपी के हाथरस का है। इस मामले में दोषी कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई की गई थी। लेकिन अब इस मामले में फिर से तूल पकड़ लिया है। इधर, चार अपात्रों की धनराशि पर रोक लगाते हुए सामान की वसूली गई थी। फिलहाल सोशल मीडिया में इसे लेकर खूब बहस छिड़ी है।

जहां दिसंबर 2023 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में सिकंदराराऊ के मोहल्ला गढ़ी बुद्धू निवासी दो विवाहिताओं की फिर से शादी व एक रिश्ते के भाई बहन की शादी का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जानकारी के मुताबिक 15 दिसंबर 2023 को हाथरस महोत्सव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया था। इसमें 217 जोड़ों की शादी कराई गई थी। सिकंदराराऊ के मोहल्ला गढ़ी बुद्धू खां के रहने वाले कई लोगों ने एसडीएम और पालिका के अधिशासी अधिकारी से पत्र देकर शिकायत की थी कि पालिका के एक कर्मचारी ने मोहल्ले की दो महिलाओं की फिर से शादी करा दी।