नाग पंचमी 21 अगस्त 2023 को है. नाग पंचमी के शुभ अवसर पर आप अपने रिश्तेदारों और करीबियों को इन खास मैसेज, इमेज और नाग भक्ति के संदेश भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं दें
हिंदू धर्म में सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी को नाग पंचमी धूमधाम से मनाई जाती है. इस दिन अनंत, वासुकी, तक्षक, कर्कोटक और पिंगला नाग की खासतौर पर पूजा की जाती है. मान्यता है नाग पूजा से शिव जी की पूजा सिद्ध होती है. अनादिकाल से ही नागों का अस्तित्व देवी-देवताओं के साथ वर्णित है. नाग पंचमी पर नाग महाराज का पूजन करने से राहु-केतु की महादशा और कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है.
इस दिन घर के मुख्य द्वार पर गोबर से नाग बनाकर पूजा करने से सर्पदंश का भय नहीं रहता. नाग पंचमी 21 अगस्त 2023 को है. नाग पंचमी के शुभ अवसर पर आप अपने रिश्तेदारों और करीबियों को इन खास मैसेज, इमेज और नाग भक्ति के संदेश भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1. सावन के महीने में नाग पंचमी का त्योहार हैं
भगवान शिव के गले में सांपों का हार हैं
जो पिलाए दूध सच्चे दिल से सापों को
उसका बेड़ा पार हैं.
नाग पंचमी की बधाई!
2. गले में शिव शंभू के विराजे नाग
अपने फन पर रखे हैं पृथ्वी को
ऐसे हैं शक्तिशाली देवता हमारे नाग
इनके चरणों में हमारा कोटी-कोटी प्रणाम.
नाग पंचमी की बधाई!
3. शिव शंकर के गले में विराजे
ऐसी है नाग देवता की माया
खुशियों से भर जाता जीवन उनका
जिसने नाग देवता को मन से चाहा.
नाग पंचमी की बधाई!
4. सावन का महीना आया है
हो रही खुशियों की बौछार
आपके लिए शुभ हो
नाग पंचमी का त्योहार.
नाग पंचमी की बधाई!
5. आओ सब मिलकर नाग-पंचमी मनाएं
अपने घर आंगन को फूलों से सजाएं.
नाग पंचमी की बधाई!
6. नागों को दूध पिलाने
और भगवान शिव की पूजा की हो भावना.
बाबा भोले नाथ पूरी करते हैं, ऐसे भक्तों की मनोकामना.
नाग पंचमी की बधाई
7. दूध और लावा चढ़ाकर पूजा कर लो आज,
नाग देवता की कृपा से बनते है बिगड़े काज.
नाग पंचमी की बधाई!
8. शिवजी के गले में स्वर, अपने फन पर लेकर पृथ्वी को लिया है तार
ऐसे नाग देवता को हमारा कोटि-कोटि प्रणाम.
नाग पंचमी की बधाई!
9. देवादिपति महादेव का है आभूषण, श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन.
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई, ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन.
नाग पंचमी की बधाई!
10. भगवान शिव मेरी भक्ति को करे स्वीकार,
अपनी शरण में लेकर मुझपर करें कृपा अपार.
नाग पंचमी की बधाई!
11. सावन का आया भक्तों महीना है,
नाग पंचमी का त्योहार है.
जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम,
उसका होता हमेशा बेड़ापार है.
नाग पंचमी की बधाई!
12. नाग देवता करें आपकी रक्षा,
पिलाएं दूध उन्हें मीठा मीठा.
आपके घर में हो धन की बरसात,
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात.
नाग पंचमी की बधाई!