CG- निकाय और पंचायत चुनाव हो सकते हैं एक साथ, नियमावली में किया गया संशोधन, बढ़ाया जा सकेगा कार्यकाल, वोटर लिस्ट को लेकर भी..

Municipal and Panchayat elections can be held together, amendments have been made in the rules, tenure can be extended, also regarding voter list..

रायपुर 5 नवंबर 2024। छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ हो सकती है। हालांकि पहले से ही ये अटकलें लग रही थी, लेकिन राज्य सरकार की अधिसूचना के बाद तय हो गया है कि राज्य सरकार एक साथ ही निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी कर ली है। अगर ऐसा किया गया तो ये वन नेशन वन इलेक्शन की तरफ बढ़ाया गया कदम होगा। दरअसल राज्य सरकार ने पिछले दिनों आईएएस रिचा शर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी थी, उसी कमेटी की सिफारिश पर ये अधिसूचना जारी की गयी है।

राजपत्र के मुताबिक नये संशोधन के बाद 6 महीने तक के लिए राज्य सरकार कार्यकाल को बढ़ा सकती है। छह महीने के भीतर नया चुनाव कराना अनिवार्य होगा। यही नहीं वोटर लिस्ट को लेकर भी अधिसूचना में संशोधन किया गया है। जिसमें निर्वाचक नामावली में यदि गलतियां हो तो उसे भी उस दौरान सुधारा जा सकेगा। हालांकि दोनों चुनाव एकसाथ होने से थोड़ा असर पड़ेगा। पिछली बार निकाय चुनाव के लिए नवंबर और पंचायत के लिए मार्च में कार्यक्रम जारी किया गया था। इस बार दोनों चुनावों के लिए नवंबर में कार्यक्रम जारी हो सकता है।

प्रदेश में निकाय एक नजर में

प्रदेश में कुल निकाय – 184

कुल नगर निगम – 14

नगर पालिका परिषद – 48

कुल नगर पंचायत – 122

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *