कोरबा- सरस्वती उ. मा. विद्यालय एचटीपीपी दर्री द्वारा सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार संस्कार केंद्र प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज अग्रवाल पूर्व पार्षद ,माधव प्रसाद धुरी श्री अंगद श्रीवास, श्री राधे यादव, नवधा प्रमुख संतोष साहू, अध्यक्षता बद्री प्रसाद स्वर्णकार, सचिव हसदेव शिक्षण समिति दर्री, प्राचार्य नवल किशोर शुक्ला, व्याख्याता चंदूलाल राठौर, व्याख्याता लक्ष्मी पांडे की उपस्थिति में संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज अग्रवाल एवं श्री स्वर्णकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार की शिक्षा भी दी जाती है। संस्कार केंद्र की शिक्षिका कुमारी श्रुति पांडे भी उपस्थित रही। कार्यक्रम में अयोध्यापुरी के महिलाएं एवं छोटे-छोटे बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक श्रवण कुमार गुप्ता, आशीष कुमार शाह, हेमलता साहू, स्वाति पाठक, सुधा पांडे, माधुरी देवांगन, सुषमा यादव, शांति केवट, सरिता भारिया, रुकमणी देवांगन, आकांक्षा निर्मलकर एवं अनिरजा कंवर उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन श्री श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।