कोरबा/रंगोंआपसी मिलन का त्योहार होली जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रंग,गुलाल और अबीर से एक- दूसरे को सराबोर करने की होड़ और होली के गीतों की मस्ती के साथ रंगों का त्योहार होली सोमवार को पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। छिटफुट घटनाओं को छोड़ होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त होने से पुलिस-प्रशासन ने भी राहत ली है , जिले के सभी प्रखंडों में लोगों ने जम कर एक दूसरे पर रंगों की बौछार की और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाए
कोरबा दर्री जामनीपाली अयोध्यापुरी आदि जगहों पर लोग फिल्मी गानों के साथ फाग में झूमते नजर आए
जिले में होली की उमंग रविवार से ही दिखने लगा था। रविवार की शाम होलिका दहन के बाद से ही लोग होली के रंग में रंगने लगे थे। बच्चों की मस्ती तो रविवार शाम से ही दिखने लगी थी। होली है होली है की गूंज हर गली, मुहल्ले में गूंजने लगी थी।