कोरबा में शराब के नशे में धुत पुलिस जवान ने गौरा-गौरी विसर्जन करने जा रहे भीड़ को चपेट में लेकर रौंद दिया। इस भीषण हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हो गये, वही एक महिला को गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आरोपी पुलिस कर्मी मौके से भाग रहा था, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर पीट दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी और नशे में धुत पुलिस कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है
सड़क दुर्घटना का ये मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक एकता नगर में रहने वाले स्थानीय लोग गौरा-गौरी विसर्जन के लिए ढेंगुरनाला गये हुए थे। विसर्जन कार्यक्रम के बाद सभी लोग पैदल अपने घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान ढेंगुरपुल पथर्रीपारा के पास बालको की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मारते हुए भीड़ में जा घुसी। कार की चपेट में आकर आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। वही इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गयी।
इस दौरान कार चालक मौके से भागने लगा। यह देखकर लोगों ने पीछा कर कार को रुकवा लिया। इसके बाद कार चालक शत्रुहन भगत को नीचे उतारकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आया शत्रुघन भगत पुलिसकर्मी है, जो कि शराब के नशे में धुत पाया गया। पुलिस ने इस दुर्घटना पर आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।