कोरबा में DSP पद में पदस्थ रहे डिगेश्वर दीवान का निधन, शुभचिंतकों में शोक की लहर

Digeshwar Diwan, who was posted as DSP in Korba, passed away, wave of grief among well-wishers

कोरबा, 17 अप्रैल । कोरबा में डीएसपी पद में पदस्थ रहे डिगेश्वर दीवान का आज दुखद निधन हो गया है। उनके निधन की खबर के बाद क्षेत्र के शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है । बता दें कि कोरबा अजाक थाना में बतौर डीएसपी पदस्थ रहे मिलनसार डिगेश्वर दीवान का आज उनके निवास महासमुंद में निधन हो गया। बताते चले कि श्री दीवान सेवानिवृत्त के बाद अपने गृहग्राम महासमुंद में निवासरत थे। आज उनके निधन की खबर सोशल मीडिया में आने के बाद शुभचिंतको में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *